Dr CHANDRA PRAKASH
PRESIDENT & FOUNDER
HELLO EVERYONE
From the history of our work, it is undoubtedly clear that we work taking into account the needs of all. With this NGO we are trying to gather people who believe in our cause and want to work with us.
Taking small steps at a time, we are trying to pave a road that we believe will lead to a better future.
We invite you all to be a part of this priceless effort so that we together can build a better tomorrow.
Join us on our mission of "making a helping world."
Under this banner, we are trying to spread awareness about helping those in need.
So
I kindly request all to
Come and join the OUR HAND FOR HELP CHARITABLE FOUNDATION to fulfill the broken and lost dreams of others.
MAHESH KUMAR
CO-fOUNDER
नमस्कार
जिस प्रकार इस दुनिया में लोगो का स्वार्थ देखते है उससे देख कर पता चलता है की कोई भी किसी की सहायता बिना स्वार्थ नही करता |
मुझे भी पहले सबको देखकर ज्यादा कुछ अलग नही लगता था लेकिन जब से हम सब ने मिलकर our Hand for help foundation के द्वारा लोगो की निस्वार्थ भाव से सेवा की तो पता चला की इस सेवा में एक अलग ही ख़ुशी है जो हमें किसी और जगह नही मिल सकती है|
जब भी हम किसी मुसीबत में होते है तो हम सभी खुद के आलावा किसी और के बारे में नही सोचते है लेकिन मेने खुद ने महसूस किया है की जब हम मुसीबत में होते है और उस समय अगर किसी की निस्वार्थ भाव से सेवा करे तो अपने सभी दुःख भूल जाते है और एक अलग ही ख़ुशी मिलती है और उस ख़ुशी के साथ साथ अपने मुसीबत से निकलने के रास्ते भी मिल जाते है तो आईये और our hand for help team के साथ मिलकर निस्वार्थ भाव से जरुरतमन्दो की सहायता करे |
VIKASH CHOUDHARY
SECRETARY
नमस्कार
किसी जरूरतमंद की सहायता करना हमें प्रकति से सीखना चाहिए जिस प्रकार सूरज रोशनी देता है पेड़-पौधे ऑक्सीजन देते है | प्रकति कभी भी हवा, पानी, रोशनी संग्रहित नही करती बल्कि हमे निस्वार्थ रूप से देती है, उसी तरह हमे भी जरुरतमंदों की सहायता कर उनका जीवन सुगम बनाना चाहिए | आप पैसा संग्रहित कर अपने साथ नहीं ले जा सकते सिर्फ आपके द्वारा कमाया गया पुण्य ले जा सकते है|
बहुत से लोग मूलभूत संसाधनों के आभाव में अपने सपने पूरे नहीं कर पते है तो आईये आप और हम OUR HAND FOR HEP CHARITABLE FOUNDATION के साथ मिलकर उन अधूरे सपनों को पूरा करने में सहायता कर, जरुरतमंदो को ख़ुशी दें, और अपने लिए पुण्य कमायें|
RAVI SAINI
VICE SECRETARY & CO-FOUNDER
HELLO EVERYONE
Throughout the course of your life you may have heard these 3 words very often "helping, giving and virtue" or as in Hindi we say "madat Karna , dan dena, aur punya kamana".
After listening to these you might think of helping someone in need, give what you have and share it with someone in need, but have no idea where to start.
Well we are here to help such people to direct their emotions and resources to help others in need.
So I call you all to come and join us in our hands for help charitable foundation so that we can help you achieve your goals for helping others in need.
There is a saying that 'A man's true wealth is the good he does for others in this world'
Come and join us in this and we will support you in every cause for the well being big others.
SHREE OM PRAKASH MEENA
TREASURER
Our Hand For Help परिवार की ओर से सादर नमस्कार
साथियों इस संसार में अपनों की सहायता एक स्वार्थ पालकर ही करते है कि किसी दिन यह अपने काम आएगा लेकिन यह समूह रूपी परिवार इस स्वार्थ से दूर रहकर अनजान असहाय बुजुर्ग गरीबो की सहायता में लगा हुआ है ।
हम आशा करते कि आप भी इन पुण्य कार्यों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भागीदार बनकर इस परिवार से जुड़े व देश के लिए मानवता का परिचय दे