
SAVE HUMANITY AND SERVE HUMANITY
Contact no:- +91 9875200308
Our
Hand For Help
Charitable Foundation
आवर हैंड फ़ॉर हेल्प चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में बिन माँ बाप की गरीब बेटी ममता वर्मा का पूरी जिम्मेदारी से सामाजिक रश्मो रिवाज के साथ विवाह कराया गया ।
इस दौरान ममता वर्मा की सगाई पलसाना निवासी जितेन्द्र से हुई थी लेकिन गरीबी के कारण सामाजिक रश्मो रिवाज से शादी करने में असमर्थ थे इस कारण ममता वर्मा ने शादी के कुछ दिन पहले हमारी संस्था से सामाजिक रश्मो रिवाज से शादी करने की इच्छा व्यक्त की एवं प्रार्थना पत्र दिया जिसको ध्यान में रखते हुए पूरे ग्रुप ने इस शादी की जिम्मेदारी लेने का फैसला किया |
इस शादी में डिप्टी ग्रामीण संदीप शास्वत , गोविन्दगढ़ थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच के साथ सभी गणमान्य व्यक्ति एवं समस्त ग्रुप सदस्य मौजूद रहे और सभी ने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।
Out of gallery
