
SAVE HUMANITY AND SERVE HUMANITY
Contact no:- +91 9875200308
Our
Hand For Help
Charitable Foundation

नमस्कार
हैंड फॉर हेल्प फाउंडेशन अपनी समाज सेवा के कार्यों की कड़ी में एक नई मुहिम चालू करने जा रहा है इस मुहिम में हम एक रक्त दाताओं (Blood Donors) की चैन बना रहे है जिसे की आपातकालीन स्थिति में किसी भी जरूरतमंद की मदद हो सके तो इसके लिए हमारे ग्रुप ने एक फॉर्म तैयार किया है इस फॉर्म के माध्यम से हम रक्त दान करने की इच्छा रखने वाले सभी लोगो को जोड़ने का प्रयत्न कर रहे है
यह फॉर्म भरने के बाद एक ग्रुप में सभी को जोड़ा जाएगा फिर वहां पर किसी को भी ब्लड की आवश्यकता होने पर उसकी हेल्प करने की कोशिश की जाएगी
तो कृपा करके यह फॉर्म अवश्य भरे धन्यवाद।